Trending Now












बीकानेर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रयास से युथ फाउंडेशन और महावन ने संयुक्त रूप से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हरियाली बढ़ाने का कार्य किया है। जिले की बॉर्डर दर्शन सीमा चौकी सांचु पर मियांवाकी और हाई डेंसिटी प्लांटेशन के माध्यम से 600 देशी और औषधीय गुण वाले पौधे लगाए गए है।

मियांवाकि पद्धति पेड़ लगाने का अच्छा तरीका है। इसमें पौधों का रोपण अधिक घनत्व में किया जाता है। पेड़ लगाने के पहले मट्टी को बायोमास कोकोपिट, निमखली, केंचुआ खाद और गोबर की खाद के मिश्रण को बना कर जमीन में 3 फिट नीचे तक मिट्टी में मिलाया जाता है। जिससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिल सके। यहां लगभग 40 से अधिक देशी प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। रोपित पौधे एक वर्ष के भीतर ही लगभग 15 फीट तक बढ़ेंगे और एक छोटे मानव निर्मित जंगल के रूप में जैव विविधता को बढ़ाने का काम करेंगे।

इस प्रयास को सफल बनाने के लिए बीएसएफ आइजी पंकज गुमर, डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, सीओ सतविंदर सुदान 124 वाहिनी, टूआइसी आलोक शुक्ला विशेष योगदान रहा।

Author