Trending Now












अजमेर।  सर्दी का असर बढऩे के साथ जिस तेज गति से अजमेर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वे चिंताजनक हैं। प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते अजमेर जिला प्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित है। कोरोना के एक्टिव केस जयपुर में भले ही 57 हों मगर जनसंख्या का जो अनुपात है उसके लिहाज से अजमेर के 24 केस बहुत अधिक चिंताजनक हैं।
सरकार भी अलर्ट मोड पर
प्रदेशभर में कोरोना के नए मामले सामने आने के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रदेश के 33 जिलों में से वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस के मामलों में 10 जिले प्रभावित हैं। इनमें भी 4 जिले में तो फिलहाल एक-एक एक्टिव केस ही हैं। प्रदेश भर में शनिवार को 103 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें अजमेर संभाग के अजमेर एवं नागौर में कुल मिलाकर 29 एक्टिव केस चिह्नित किए गए हैं।
सर्वाधिक एक्टिव केस यहां
जयपुर-57
अजमेर-24
अलवर-6
नागौर, बाड़मेर- 5-5
यहां भी शुरुआत
अलवर में 2 जबकि बारां, जोधपुुर, कोटा एवं पाली में 1-1 एक्टिव केस अब तक सामने आए हैं।
यह भी मानी जा रही वजह
-अजमेर में रैंडम सैंपलिंग प्रतिदिन 900 तक की जा रही है।
-कोरोना को लेकर आमजन में जागरुकता।
-अजमेर में देशभर के यात्री/पर्यटकों की आवाजाही।
-केरल से भी पूर्व में ट्रेन से कई यात्री आए हैं।
-कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना।

Author