
बीकानेर,आज गोपेश्वर मंडल किसान मोर्चा व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला का पुतला फूंका व रोष व्यक्त किया गोपेश्वर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जय दयाल गोदारा ने बताया कीराज्य सरकार के द्वारा विद्युत पर सर चार्ज बढ़ाने से आम जनता को महंगी बिजली मिल रही है राजस्थान की बिजली सबसे महंगी बिजली है राजस्थान का आम आदमी थका हुआ महसूस कर रहा है दुर्भाग्य की बात यह है कि ऊर्जा मंत्री तो बीकानेर के निवासी हैं आम जनता के बारे में नहीं सोच रहे हैं समय रहते हुए विद्युत दर वापस नहीं ली गई तो किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा प्रदर्शन में राजाराम सिंगड मूलचन्द मारू बजरंग सोखल जेठमल नाहटा मदन सियाग श्रवण गोदारा मनोज छिम्पा कैलाश बाकोलिया महेश कुमावत संजय चौधरी कालू कुम्हार श्रवण कुमार नीलू भाटी बजरंग प्रजापत सत्यनारायण गहलोत रवि मारू सुंदरलाल प्रजापत अभिषेक भादानी आनद सोनी लालचंद भादानी शामिल रहे।