Trending Now












बीकानेर, संभाग के सबसे बड़े पी.बी.एम. हॉस्पिटल के जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम में डिलीवरी के समय कार्यरत स्टाफ व कार्मिकों द्वारा ‘ बधाई’ के नाम पर पैसे मांगने की प्रथा खुल्लेआम पनपती जा रही है, चाहे लड़का का जन्म हो या लड़की। मरीज के परिजनों से जबरदस्ती बधाई के रूप में पैसा वसूला जाता है, जब तक उन्हें पैसा नहीं दिया जाता तब तक वह जन्म लेने वाले बच्चे को परिजनों के सामने नहीं लाने देते। इसकी खबरें भी समय-समय पर प्रमुख समाचार पत्रों में छपती हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जबकि उक्त कृत्य भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम एवं आई. पी. सी. के तहत दंडनीय अपराध है।

जिला प्रशासन की जानकारी में होते हुए भी विधि पारित नियमों यथा राजस्थान सेवा नियम, सी.सी.ए.

नियमों के तहत कार्रवाई करने के बजाय बधाई मांगने की गलत व विधि विरुद्ध प्रथा को संरक्षित कर दोषी कार्मिकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी संदर्भ में गंगा फाऊंडेशन बीकानेर के हेमंत कतेला, एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा, एस. एस. शर्मा आदि पी. बी. एम. अधीक्षक परमिंद्र सिरोही से मिलकर अस्पताल के जनाना लेबर रूम में स्टाफ द्वारा बधाई के नाम खुल्लेआम मांगी जा रहे पैसों पर रोक लगाने व ऐसे स्टाफ पर कानूनन कार्रवाई के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा। जिस पर ऐसे प्रकरणों पर पूर्व में की गई कार्रवाई से अधीक्षक महोदय ने हमें अवगत करवाते हुए इस पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Author