Trending Now












बीकानेर, जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 20 दिसम्बर को पार्क पैराडाइज में किया जाएगा। इस दौरान नए उद्योगों का शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा उद्योग स्थापित करने की इच्छुक इकाईयों के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (एमओयू) और लेटर ऑफ इंटेंट (एलओई) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनवरी में राजस्थान इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व जिला स्तरीय समिट होगी। इसकी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। जिला स्तरीय समिट के दौरान जिले में बड़ा निवेश आए, इसके मद्देनजर अधिक से अधिक उद्यमी इसमें भागीदारी निभाएं। इस दौरान मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसके मद्देनजर यह समिट अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।
*औद्योगिक क्षेत्रों में हों आधारभूत सुविधाएं*
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं हों, इसके लिए सभी संबंधित विभाग पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। बैठक के दौरान बीछवाल एवं करणी औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयों के अपशिष्ट पदार्थों के लिए डम्पिंग यार्ड एवं सीईटीपी बनाने, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड नं. 5 से घड़सीसर रोड तक के पेंचवर्क कार्य को पूर्ण करने, औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने, खारा औद्योगिक संघ में फायर ब्रिगेड स्टेशन मय वाहन तैयार करने के संबंध में चर्चा हुई।
*विकसित करें छोटे औद्योगिक क्षेत्र*
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के मद्देनजर छोटे-छोटे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएं। जिन उपखण्ड क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्र नहीं हैं, उन क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी से समन्वय करते हुए कार्यवाही के लिए रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया। खारा औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रतण हटाने तथा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की बंद स्ट्रीट लाइटें चालू करवाने सहित अन्य समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट में निवेशकों का डाटा बेस तैयार किया जाएगा तथा उद्योग स्थापना में आ रही समस्याओं के निस्तारण किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के एसीइओ सिद्धार्थ पलनिचामी, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक पीएन शर्मा, रीको के एसआरएम डॉ. पी. के. गुप्ता, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक एमएमएल पुरोहित, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्य डीपी पचीसिया, रमेश कुमार अग्रवाल, कमल कल्ला, गोपीकिशन गहलोत, महेश कोठारी, कन्हैयालाल बोथरा, डॉ प्रकाश ओझा, वीरेन्द्र किराडू आदि मौजूद रहे।

Author