Trending Now




बीकानेर,वृत्ताधिकारी सदर तथा बीछवाल पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए महिला के साथ हुए गैंगरेप की अज्ञात घटना को ट्रेस आऊट करते हुए तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार किया। बीछवाल सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि परिवादिया ने 10 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि 9 व 10 अक्टूबर की रात्रि को मैं मेरे घर पर सो रही थी। मध्यरात्रि को 4 अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह पर धाटे बांधकर मेरे घर में घुसे और चाकू का भय दिखाकर मेरे साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री पवन कुमार वृत्ताधिकारी सदर द्वारा शुरू किया गया।

वारदात पूर्णतया अज्ञात थी और ना तो पीङिता मुल्जिमों को जानती थी और ना ही पीङिता ने मुल्जिमों का चेहरा देखा था। गैंगरेप की संगीन एवं अज्ञात वारदात को देखते हुए प्रफुल कुमार महानिरीक्षक पुलिस, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक द्वारा शैलेन्द्र सिंह अति. पुलिस अधीक्षक शहर के सूपरविजन में प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी पवन कुमार वृत्ताधिकारी सदर एवं थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में अज्ञात वारदात को ट्रेस आऊट करने के लिये टीम का गठन किया गया। अज्ञात गैंग रेप की वारदात का सुराग लगाने के लिये एफएसएल टीम तथा डॉग स्क्वॉड को मौका पर बुलाकर निरीक्षण करवाकर सुराग जुटाये तथा गठित टीम द्वारा गत डेढ माह में पूरे इलाके का सर्वे कर ऐसी वारदात कर सकने के संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्रित की तथा डेढ़ माह तक लगातार संदिग्धों पर नजर रखी।

वृत्ताधिकारी सदर तथा बीछवाल पुलिस ने लगातार प्रयास कर आज अज्ञात संगीन वारदात को ट्रेसआऊट कर गैंगरेप करने वाले तीन मुल्जिमों 1 श्रीराम पुत्र बगताराम कुम्हार उम्र 20 साल निवासी सुन्दर बिहार कॉलोनी, 2. आसिक मोहम्मद पुत्र मोहिनूदीन कुरैशी उम्र 20 साल निवासी की बस्ती बजरंग धोरा तथा 3. पूनम विश्नोई पुत्र बृजलाल बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी महेशनगर बीकानेर को गिरफ्तार किया। तीनों मुल्जिमों से अनुसंधान किया जा रहा है। जिन्हें अनुसंधान के बाद जैल भिजवाया जायेगा।

कार्यवाही करने वाली टीम:

2. मनोज कुमार शर्मा थानाधिकारी बीछवाल 3. रामनिवास हैड कानि. पुलिस थाना बीछवाल

1 पवन कुमार भदौरिया वृत्ताधिकारी सदर 4. अमृतलाल कानि. पुलिस थाना बीछवाल 7. नितेन्द्र कानि. पुलिस थाना बीछवाल 8. श्री दामोदर कानि. पुलिस थाना बीछवाल

5. लाखाराम कानि. पुलिस थाना बीछवाल 6. रविन्द्र सिंह कानि. पुलिस थाना बीछवाल

9. दीपक यादव हैड कानि, डीएसटी बीकानेर 10. वासूदेव कानि. डीएसटी बीकानेर

Author