Trending Now












बीकानेर,अनेकांतवाद कार्यशाला,17नवम्बर काठमांडू,
*काठमांडू महिला मण्डल समस्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने :-अमिता नाहटा*अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित “अनेकांतवाद कार्यशाला “का आयोजन काठमांडू के आचार्य महाश्रमण सभागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ओम भिक्षु जय भिक्षु जप के द्वारा हुई। मंडल की बहनों द्वारा सुंदर गीतिका के साथ मंगलाचरण किया गया। ललित मरोटी के अनुसार अध्यक्ष श्रीमती अमिता नाहटा ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कार्यों की जानकारी दी ओर अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि काठमांडू महिला मण्डल समस्त समाज के लिए प्रेरणादाई बने साथ ही सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता विज्ञउपाधि धारक श्रीमती सुमन कोठारी ने बहुत ही सुंदर ढंग से अनेक प्रयोगो के द्वारा भगवान महावीर के बताए हुए सिद्धांत “अनेकांतवाद” को समझाया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्रीमती निशा जैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रथम उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता बोथरा ने किया। इस कार्यशाला में सैंकड़ो बहनों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम बहुत ही सुंदर एवं प्रेरणादायी रहा।*

Author