Trending Now

 

 

 

 

जयपुर। राज्य सरकार भले ही ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पा रही हो, लेकिन अभिभावक अब अपने स्तर पर ही बच्चों को स्कूल भेजने पर कतराने लगे हैं। मंगलवार को जयपुर में दो स्कूलों में 3 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को स्कूलों में उपस्थिति कम रही। भास्कर ने कई स्कूलों में जानकारी मांगी तो छोटे बच्चों का उपस्थिति में 5 से 15 फीसदी तक की गिरावट आई। हालांकि अभिभावक बड़े बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह भी है कि सीबीएसई की फस्र्ट टर्म परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है।
विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के स्कूलों में हुई है। अभिभावक फिलहाल छोटे बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते। कोरोना के साथ साथ अभिभावक डेंगू के बढऩे मामलों से भी चिंतित हैं। उधर, अभिभावक लगातार सरकार से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर अभिभावकों ने बुधवार को एक निजी स्कूल के सामने प्रदर्शन भी किया और ज्ञापन सौंपा। सांसद रामचरण बोहरा के बाद अब मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ भी अभिभावकों के पक्ष में उतर आए हैं।

Author