Trending Now












बीकानेर,देशनोक कस्बे की 12 कोसी ओरण के परिक्रमा बुधवार से शुरू हो गई। या परिक्रमा के दौरान इस बार परिक्रमा की मार्ग पर दीपक जलाना वर्जित रहेगा। ताए देशनोक की तपोभूमि की ओरण न्य भूमि की परिक्रमा बुधवार से शुरू हो क्षा गई है जो 2 दिन तक चलेगी। यह न परिक्रमा राज्य सरकार की गाइड भी लाइन के अनुसार आयोजित हो रही है। ओरण परिक्रमा को लेकर वस्था के की व्यवस्था की । गई है। ज्यादा भीड़ वाले स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे क्रॉसिंग, र रेलवे फाटक, निर्माणाधीन रेलवे र पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉसिंग सहित न अन्य ओरण परिक्रमा मार्ग पर पुलिस । बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा • राजमार्ग पर बेरिकेटस लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि देशनोक कस्बे की करीब 36 किलोमीटर ओरण परिक्रमा के लिए विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु आते हैं। परिक्रमा मार्ग में मेले जैसी रौनक रहती है। श्रद्धालुओं की सेवार्थ सामाजिक संगठनों, नागरिकों द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाते हैं। इसमें चाय, नाश्ता जूस, पेयजल सहित खाद्य पदार्थों की सेवा लगी रहती है। करणी माता के मंदिर के दर्शन के बाद श्रद्धालु ओरण परिक्रमा शुरू करते हैं। इस बार यह परिक्रमा दो दिन-रात की रहेगी। परिक्रमा को लेकर अस्थायी दुकानें लगाई गई है। करणी माता मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है।परिक्रमा को लेकर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने लगाए बेरिकेड्स।

Author