Trending Now




बीकानेर,नोखा स्थित श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान के सूरज सभागार में राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में नई शिक्षा नीति के विशेष सन्दर्भ में उच्च शिक्षा के विकास की सम्भावनाएं विषय पर दिनांक : 17-18 दिसम्बर, 2021 को दो दिवसीय राष्ट्रीय मंथन होगा। संस्थान के अध्यक्ष एवं सेमिनार संरक्षक ईश्वर चंद बैद ने बताया कि इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से प्रमुख शिक्षाविद् नर्सरी शिक्षा से लेकर शिक्षक शिक्षा तक नई शिक्षा नीति की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मिश्री लाल मांडोत ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के नियमानुसार देश के विभिन्न जिलों से उन्हीं प्रतिभागियों को बुलाया है जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। इस सन्दर्भ में उन्हें अपने वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र साथ लाना होगा। राष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि सेमिनार का प्रमुख उद्देश्य प्रारम्भिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक नई शिक्षा नीति को लेकर परिचर्चा करना तथा इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजना है। इस हेतु संस्थान में अनेक समितियों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि नई शिक्षा नीति के विकास के आयाम विकसित हो सके।

Author