
बीकानेर, रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को नकल कराने के लिये डिवाइस लगी चप्पले मुहैया कराने वाले गिरोह के सरगना तुलसाराम कालेर के नेटवर्क को भेदने के लिये अब एसओजी भी पूछताछ करेगी। इसके लिये एसओजी की टीम जल्द ही बीकानेर आने की खबर मिली है। जानकारी में रहे कि रीट परीक्षा के दौरान पर्दाफाश हुए इस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के लिये पुलिस पहले से ही जुटी हुई है, अब एसओजी भी गिरोह के नेटवर्क को खगालेगी। बीते सप्ताह भर गंगाशहर थाने की हिरासत में रहे तुलसीराम कालेर को पुलिा ने रविवार को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया था, इसे व्यास कॉलोनी थाने में अपने एक मामले में सोमवार को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। इसके अलावा तुलसाराम को नागौर, अजमेर सहित कई जिलों में चप्पल से नकल के मामले में पूछताछ की जाएगी।