बीकानेर, विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुरूवार को सुबह 06.30 बजे से सुबह 10.00 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता एचटीएम बी.के.ई.एस.एल. के अनुसार चौधरी कॉलोनी, महादेव टाईल्स, रोड न. 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली,सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सांई बाबा मंदिर, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, कानासर गांव, बीकाजी इण्डस्ट्रीज, रंगोली फेक्ट्री, आरसीडीएफ फेक्ट्री, काजरी सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज,भीमनगर, रामपुरा बाईपास, रंगोाली फेक्ट्री, काजरी फॉर्महाउस, लालगढ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री,रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23, एमपी कॉलोनी सेक्टर1,2,3,4,5,6,7,8, सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबूबारी के अंदर, सेटेलाईट हास्पिटल,जस्सूसरगेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्व कर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनों का मौहल्ला, चूनाभट्टा, कालू मोदी बाडे के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखंटी पुलिया, सुभाष रोड, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्मकांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवैल न. 5,पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुंआं, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाडा, चुनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआं, सोनगिरी कुंआ, जगमन कुंआ, रामामोदी, प्रतापमाल के पीछे, कसाईबारी, मिटमार्केट आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
—–