Trending Now

 

 

 

 

जयपुर
शहर में Auto और ई रिक्शा में चोरी की वारदात करने वाली महिला गैंग सक्रिय है। कभी छोटे बच्चों की मदद लेकर तो कभी खुद ही महिलाओं को बातों मंे लगाकर ये गैंग चोरी की वारदातें कर रही है। कुछ दिन पहले झोटवाड़ा से विद्याधर नगर के लिए Auto में बैठी एक बुजुर्ग महिला की तीन तोला की चैन दो महिलाओं ने चलते Auto में चुरा ली थी, इस बार अब चलते ई रिक्शा में वारदात की गई है।

पीडि़ता ने गलता गेट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आमेर के सांगावाला निवासी दाखा देवी ई रिक्शा में बैठकर शहर की ओर आ रही थी। इसी दौरान दो अन्य महिलाएं भी दोनो ओर आकर बैठ गई।

दाखादेवी को जेवर चोरी होने का डर सताने लगा तो दाखा देवी ने अपने जेवर उताकर अपने साथ लाए बैग में रख लिए। सोने की चेन और कानों के झुमके बैग में रखने के बाद दाखा देवी को लगा अब जेवर बच जाएंगे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बातों ही बातों में ई रिक्शा में बैठी महिला चोर गैंग ने बैंग ही उडा लिया और चलते ई रिक्शा से उतरकर चली गई। दाखा देवी को बाद में इसका पता चला तो पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी गई। चोरी गए जेवरों की कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई गई है।

Author