बीकानेर। पुलिस अधिकारी-जवान निजी वाहन पर पुलिस का लोगों (ब्लयू व नीली पट्टी) नहीं लगा सकेंगे। इस संदर्भ में दो दिन पहले पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुए हैं। फ़िलहाल जयपुर मुख्यालय पर पुलिस उपायुक्त अरशद अली ने आदेश जारी भी कर दिए हैं।
आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन पुलिस के अधिकारी-जवानों ने अपने निजी वाहन पर पुलिस का लोगों लगा रखा है, वह गलत व नियम विरुद्ध हैं जिसे तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए। आदेश की पालना नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए पड़ रही जरूरत
आमतौर पर देखने में आ रहा है कि पुलिस अधिकारी-जवान अपने निजी वाहन पर पुलिस का लोगों लगाए रखते हैं। जबकि वाहन का उपयोग उनके परिजन या रिश्तेदार करते है।
पुलिस अधिकारियों-जवानों को अपने निजी वाहन पर पुलिस का लोगों लगाने पर मुख्यालय ने रोक लगाने संबंधी हाल ही नें हुई वीसी में विचार-विमर्श हुआ था। अब सरकार जो निर्णय लेगी, उसकी पालना कराई जाएगी। फिलहाल हमें अभी कोई आदेश नहीं मिले हैं।
योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक