बीकानेर, ग्रामीणों को उनके निवास के नजदीक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को 6 ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायतों पर चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जाएगा जहां स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। वह भी 48 प्रकार की लैब जांचों व दवाओं के साथ। सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि बुधवार को नोखा ब्लॉक के हिम्मटसर में, श्रीडूंगरगढ़ के सेरुणा में, खाजूवाला के पूगल में, बीकानेर के हेमेरा में, लूणकरणसर के मोखमपुरा व कोलायत ब्लॉक के जागणवाला में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है और इसी के साथ टेलीमेडिसिन द्वारा सुपर स्पेशलिटी सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
डॉ चाहर ने बताया कि अब तक आयोजित 7 शिविरों में 3,163 ग्रामीणों ने लाभ उठाया है। 31 व्यक्तियों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों से परामर्श लाभ दिलवाया गया। 41 व्यक्तियों में मोतियाबिंद की पहचान की गई है।