Trending Now

बीकानेर, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के 1 राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी. के तीन कैडेट्स और तीन घोड़ों ने गणतंत्र दिवस शिविर (आर.डी.सी.) -2026, नई दिल्ली में पदक जीतकर देश की सभी आर. एण्ड वी. इकाईयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमान अधिकारी कर्नल सैमुअल प्रेम कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर-2026 में कैडेट एस.यू.ओ. अंश कर्णावत, यू.ओ. युवराज सिंह राठौड़ एवं एस.यू.ओ. ेस्वर्णिका राठौड़ ने कुल दो स्वर्ण, तीन रजत एवं तीन कांस्य पदक के साथ-साथ बेस्ट राइडर्स ट्रॉफी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से राजस्थान निदेशालय ने भारतवर्ष के सभी एन.सी.सी. निदेशालयों में द्वितीय स्थान हासिल किया। शिविर के दौरान रिस. संजय एवं हवलदार अनुराग कैडेट्स के साथ रहे और ले. डॉ. सुनीता की शिविर संचालन में मुख्य भूमिका रही।

Author