











बीकानेर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार का बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही भारत तिब्बत सहयोग मंच ने शंखनाद के साथ भव्य स्वागत किया। भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, राष्ट्रीय सहसंयोजक, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ,ने,मंच के मार्गदर्शक,प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. इंद्रेश कुमार के बीकानेर आगमन पर शंखनाद किया और और इसी के साथ मंच के बीकानेर नगर के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में भारत माता की जय,जय भारत,जय तिब्बत के नारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने बताया कि डॉ.इंद्रेश कुमार का रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने साफा पहनाकर और मोती माला अर्पित कर भारतीय परंपरानुसार उनका स्वागत किया। पंडित भाई द्वारा डॉ इंद्रेश कुमार का तिलक कर, गुड़ से उनका मुंह मीठा करवाया गया,साथ ही पूर्ण उत्साह के साथ पंडित भाई की टोली ने स्वस्तिवाचन किया। स्वागत के इस कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा सतत् पुष्प वर्षा भी की गयी।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के बीकानेर नगर के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी के अनुसार डॉ. इंद्रेश कुमार के स्वागत हेतु संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा बीकानेर में प्रवास कर रहे तिब्बती बंधु भगिनी सहित सभी ने भारतीय और तिब्बती ध्वज के साथ भारत तिब्बत के चिरकालीन गूढ़ संबंधो को परिलक्षित किया कार्यक्रम में मंच के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक शिवराज विश्नोई,युवा विभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश बन, महिला विभागाध्यक्ष राजश्री कच्छावा,पवनदान चारण,नरसिंह सेवग, सोहनलाल, देवेन्द्र पुरी,रामकिशन सिद्ध,हरीश भोजक,भगवतीप्रसाद,
श्रवण विश्नोई, अशोक कुमार,सुरेश साध सहित तिब्बती स्वजन तेनजिन, सेरिंग डोरजी,पेनपा,रिग्जिन,कर्मा,नाम ख्याल,पेमा त्सेन,ट्रिम,अबु कुंडक सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
