Trending Now

बीकानेर,(प्रतिनिधि) जिला ओलंपिक संघ, बीकानेर द्वारा आज लक्ष्मी हेरिटेज में आयोजित जनरल गवर्निंग मीटिंग (GGM) में जिले के लगभग सभी खेल संघों के अध्यक्षों एवं सचिवों की उपस्थिति में खेल प्रशासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के प्रारंभ में जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन कमल कल्ला द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2026 में “बीकानेर ओलंपिक गेम्स” आयोजित करने का सुझाव भी रखा, जिसका सभी सदस्यों ने सकारात्मक स्वागत किया। बैठक का सफल संचालन जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव जनरल मानक चंद व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ओलंपिक संघ, बीकानेर ने आज अपने नए संविधान (New Constitution) को सर्वसम्मति से अपनाया है, जो राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन एवं भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है। इस नए संविधान में राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम–2025 एवं राष्ट्रीय खेल विकास नीति–2011 के सभी प्रावधानों को समाहित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब बीकानेर जिले के सभी खेल संघ अपने संविधान एवं नियमों को इन्हीं मानकों के अनुरूप अपडेट करेंगे, जिससे खेल संगठनों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।

नए प्रावधानों के तहत सभी पदों पर महिला प्रतिनिधित्व अनिवार्य होगा तथा खिलाड़ियों के अधिकारों, सहभागिता और प्रतिनिधित्व को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही कोई भी पदाधिकारी अधिकतम दो कार्यकाल ही पद पर रह सकेगा तथा तीसरे कार्यकाल से पूर्व कूलिंग पीरियड अनिवार्य होगा, जिससे नए खिलाड़ियों और युवाओं को नेतृत्व का अवसर मिलेगा।

जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने कहा कि यह नया संविधान और राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम–2025 खेल प्रशासन में एक ऐतिहासिक सुधार है, जो खेल संगठनों को अधिक प्रोफेशनल, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाएगा। उन्होंने बैठक में संविधान से संबंधित दो महत्वपूर्ण सुझाव/संशोधन भी प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।

उन्होंने कहा कि जिला ओलंपिक संघ, बीकानेर राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन एवं भारतीय ओलंपिक संघ के मार्गदर्शन में सभी खेल संघों के साथ मिलकर इन सुधारों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, ताकि बीकानेर को खेलों के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल जिला के रूप में विकसित किया जा सके।

बैठक में जिला खेल अधिकारी, बीकानेर सुरेन्द्र हर्ष भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी खेल संघों एवं खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे आपसी समन्वय और एकजुटता के साथ कार्य करें, जिससे जिले में खेलों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके और अधिक से अधिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

Author