











बीकानेर,रमेश इंग्लिश स्कूल में आयोजित एक दिवसीय बीकानेर चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल में करीब 200 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने कविताएं लिखीं व सुनाईं, कहानियां प्रस्तुत कीं, चित्र बनाए और ‘वेस्ट से बेस्ट’ गतिविधियों के जरिए रचनात्मकता का परिचय दिया। तीन सत्रों में चले इस आयोजन में नौनिहालों का आत्मविश्वास और कल्पनाशीलता देखने लायक रही।
कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने कहा कि किताब बच्चों की सच्ची दोस्त होती है। उन्होंने बच्चों को कविता लेखन की बारीकियां बताईं और ‘पुस्तक’ व ‘स्कूल’ विषय पर तुरंत कविताएं लिखवाईं। इस दौरान उन्होंने अपनी लिखी कविताओं की पुस्तक दस बच्चों को पुरस्कार स्वरूप भेंट की।
स्कूल प्रिंसिपल सेनुका हर्ष ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहशैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कार्यक्रम संयोजक सविता जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर संस्कार और सृजनशीलता से जोड़ने का माध्यम बनते हैं। पूरे दिन चले फेस्टिवल में बच्चों के साथ बड़ों ने भी खूब आनंद लिया।
