











बीकानेर, भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडीप योजना के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) के द्वारा आईओसीएल के सीएसआर के माध्यम से ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ तहत जीवन सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख मनोज गुप्ता की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे शुरू होगा। शिविर में पूर्व में चिन्हित किये गये 1014 वृद्धजनों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं 221 दिव्यांगजनों को एडीप योजना के अन्तर्गत लाभांवित किया जाएगा। लाभांवितों को लगभग 1.53 करोड़ रुपए लागत के 6 हजार 588 सहायक यंत्र व उपकरण निःशुल्क वितरित किये जांयेंगे। जिसमें आधुनिक सहायक उपकरणों में 91 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 239 व्हीलचेयर, 889 वॉकिंग स्टीक, 407 कृत्रिम दांत, 853 नजर के चश्मे, 647 श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण शामिल हैं। इसी के साथ कुल 27 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत स्कूटी का वितरण किया जाएगा।
‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार, सहायक निदेशक अरविन्द आचार्य, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी नन्द किशोर राजपुरोहित एवं सुरेन्द्र कुमार, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिनेश दान, अन्य कार्मिक, छात्रावास अधीक्षक और एलिम्को कानपुर के वरिष्ठ प्रबंधक हरीश कुमार सहित अनेक विशिष्टजन मौजूद रहे।
