











कोलायत,बीकानेर, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालमदेसर एवं स्वरूपदेसर में सार्वजनिक स्थानों पर प्रस्तावित नलकूप (ट्यूबवेल) निर्माण कार्यों को लेकर क्षेत्रीय विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने स्थिति स्पष्ट की है। विधायक भाटी ने बताया कि दोनों ही कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियाँ पूर्व में ही सक्षम स्तर से प्रदान की जा चुकी हैं।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कोलायत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लालमदेसर एवं स्वरूपदेसर में सार्वजनिक स्थानों पर नलकूप निर्माण कार्यों हेतु आवश्यक प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियाँ पहले ही जारी हो चुकी हैं। इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थायी एवं सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित करना है।”
विधायक भाटी ने बताया कि ये कार्य विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हैं तथा इनका क्रियान्वयन पंचायती राज अधिनियम, ग्रामीण कार्य विभागीय तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाएगा।
विधायक भाटी ने जानकारी दी कि ग्राम स्वरूपदेसर में नलकूप निर्माण हेतु कुल ₹25.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से ₹13.50 लाख की प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है। तथा ग्राम लालमदेसर में नलकूप निर्माण हेतु कुल ₹28.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से ₹16.00 लाख की प्रथम किश्त स्वीकृत है।
विधायक भाटी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नलकूप निर्माण कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र पेयजल सुविधा का लाभ मिल सके।
