











बीकानेर,कोलायत विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा जनहितकारी निर्णय लिया गया है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVNL) द्वारा कोलायत क्षेत्र के दो प्रमुख 33/11 केवी सब-स्टेशनों – कोलायत व सांखला फाँटा पर ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार – 33/11 केवी सब-स्टेशन, कोलायत पर ट्रांसफॉर्मर क्षमता 2×5.0 MVA से बढ़ाकर 3×5.0 MVA की गई है। वहीं दूसरी और 33/11 केवी सब-स्टेशन, सांखला फांटा पर ट्रांसफॉर्मर क्षमता 1×3.15 MVA से बढ़ाकर 1×5.0 MVA की गई है। ये दोनों स्वीकृतियाँ वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत प्रदान की गई हैं।
विधायक भाटी ने कहा कि इन महत्वपूर्ण निर्णयों से कोलायत विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही लो-वोल्टेज, बार-बार ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग एवं फाल्ट जैसी समस्याओं से आमजन को स्थायी राहत मिलेगी। ट्रांसफॉर्मर क्षमता वृद्धि से ओवरलोड की समस्या से राहत मिलेगी तथा क्षेत्रवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या जनजीवन से सीधे जुड़ा विषय रही है। कोलायत एवं सांखला फांटा सब-स्टेशनों पर ट्रांसफॉर्मर क्षमता वृद्धि से क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी और भविष्य की बढ़ती विद्युत मांगों को भी प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सकेगा। इस जनहितकारी स्वीकृति के लिए माननीय ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का हृदय से आभार जिनके संवेदनशील नेतृत्व और सकारात्मक सहयोग से यह कार्य संभव हो सका।”
विधायक भाटी ने बताया कि इन परियोजनाओं के माध्यम से ओवरलोडेड 11 केवी फीडरों का विभाजन, बेहतर मीटरिंग व्यवस्था तथा विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी और कस्बे तक मजबूत विद्युत ढांचा पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।
