Trending Now

बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 65 वी बैठक गुरुवार को कुलगुरु प्रोफेसर डॉ राजेंद्र बाबू दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कुलगुरु सचिवालय सभागार में आयोजित इस बैठक में परिषद के मनोनीत सदस्य डॉ बी एल छींपा , भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सहायक महानिदेशक एस के शर्मा, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ देवाराम सैनी सहित सभी डीन डायरेक्टर्स उपस्थित हुए।
बैठक में पूर्व में आयोजित एकेडमी परिषद की बैठक की एक्शन टेकन रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि महाविद्यालय हनुमानगढ़ के नए लोगो का अनुमोदन किया गया। एग्री बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाए जाने के लिए ऑनलाइन किए जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।
डॉ देवाराम सैनी ने बताया कि बैठक में आगामी दीक्षांत समारोह में यूजी की 1492, पीजी के 154 तथा पीएचडी के 37 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में सामुदायिक विज्ञान बीएससी ऑनर्स के स्किल एनहैंसमेंट कोर्स कोड को रिवाइज करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर डॉ दुबे ने कहा कि विभिन्न संकाय अपने यहां के विभिन्न विषयों और मुद्दों को एकेडमिक काउंसिल में रखें , जिससे बोम में ले जाकर इस इन विषयों पर उचित निर्णय लिया जा सके।
डॉ छीपा ने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के हित में आवश्यक निर्णय समयबद्ध रूप से लिए जाएं यह सुनिश्चित करने के लिए अधिक समन्वय से काम किया जाए। सहायक महानिदेशक शर्मा ने डिजिटल माध्यम से बैठक में शामिल होकर अपनी बात रखी। बैठक में अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश , प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ दीपाली धवन, अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ वीर सिंह, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ एच एल देशवाल, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डा पी के यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ आर एस राठौड़ सहित सभी डीन डायरेक्टर्स और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Author