Trending Now

बीकानेर,शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण ट्रांसफार्मरों से एचआरसी फ्यूज चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। अधिकांश घटनाएं एक साल में दर्ज की गई हैं।

बीकेईएसएल के सीओओ हरीश चंद्र सिंह ने बताया कि इन चोरी की घटनाओं के कारण विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है जिससे उपभोक्ताओं , व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों एवं धार्मिक स्थलों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है ।
उन्होंने बताया कि एचआरसी फ्यूज चोरी एक गंभीर एवं दंडनीय अपराध है। इससे न केवल विद्युत तंत्र को क्षति पहुंचती है, बल्कि आपूर्ति बहाली में भी काफी समय लगता है।
बीकेईएसएल ने इस संबंध में संबंधित पुलिस थानों में अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है तथा दोषियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि
वितरण ट्रांसफार्मर, पोल अथवा विद्युत उपकरणों के आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
ऐसी घटनाओं की जानकारी बीकेईएसएल कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9116155021 पर दें।

चोरी की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्र

रानीसर, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, एस्कॉर्ट क्षेत्र, 4 नं. डिस्पेंसरी, यूको बैंक क्षेत्र, संखला प्लेस, जीत सिंह क्षेत्र, धोलामारू, डुप्लीन कॉलोनी, नशा मुक्ति केंद्र, सुदर्शन नगर, वल्लभ गार्डन, केलागोडाम, , डॉ. महेश हाउस, आचार्यों की बगीची, रामपुरिया, चोटीना, नवल सागर, गौशाला, जवाहर नगर, रंजीत सिंह क्षेत्र, नाथूसर, चेतनानंद, तिलक नगर, सोफिया स्कूल क्षेत्र, सेंट्रल स्कूल, गुलमोहर पार्क, पवनपुरी, सादुलगंज, रतन बिहारी, जीरो प्वाइंट, मौसम विभाग क्षेत्र, भिनासर, गंगाशहर, व्यापार नगर, चौपड़ा स्कूल, घड़सीसर, बिनानी चौक, जस्सूसर, सोनगिरी, एम.पी. नगर, रामपुरा बायपास, कबीर आश्रम, चूना भट्टा, जेलवेल, बख्तावर सागर, सिटी न्यू, वाटर वर्क्स, गंगाशहर, चौधर कॉलोनी, नाथूसर टंकी, सूरदासाणी, गांधी मस्जिद, कालाकोटी, रेलवे क्षेत्र, शमशान के पास, अस्पताल क्षेत्र, स्कूल परिसरों, मंदिर क्षेत्रों एवं अन्य आसपास की कॉलोनियाँ

Author