Trending Now

बीकानेर,क्रीड़ा भारती की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे कबड्डी खेल महोत्सव के अंतर्गत बीकानेर महानगर में 29 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक विभिन्न स्थानों पर कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

क्रीड़ा भारती के महामंत्री भुवनेश पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के संयोजक राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सह–संयोजक सहीराम रहेंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनमें 10 वर्ष, 14 वर्ष, 19 वर्ष, 35 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता पूर्णत: निःशुल्क रहेगी तथा शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना एवं पारंपरिक भारतीय खेल कबड्डी को प्रोत्साहित करना है।

क्रीड़ा भारती ने सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Author