











बीकानेर,राज्य सरकार के निर्देशानुसार 23 जनवरी से ‘समृद्ध किसान, सशक्त राजस्थान’ थीम पर अब तक 25 ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। दूसरे चरण में 31 जनवरी से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदनलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शीघ्र ही ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)-2026’ का आयोजन करने जा रही है। ग्राम में प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों की सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर 23 जनवरी से ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 77 गिरदावर सर्कल्स पर ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन 9 फरवरी तक किया जाना है। अब तक इनमें से 25 ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
मदन लाल ने बताया कि शनिवार को कानासर, खिन्दासर, शेखसर, हिम्मटसर, खारबारा, अमरपुरा, बापेऊ, बाडेला में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने व अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया है।
उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि ग्राम उत्थान शिविरों में किसानों को कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित 12 विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही तारबंदी, डिग्गी, पाइपलाइन, फार्म पौण्ड, बैलों से खेती योजना के तहत प्रोत्साहन राशि की जानकारी व स्वीकृतियां सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, बीज मिनिकिट वितरण का सत्यापन करने के साथ ही फव्वारा एवं ड्रिप, प्लास्टिक मल्च, पाली हाउस, सौर पम्प संयंत्र आदि की जानकारी, स्वीकृतियां और मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान वीबी जी-राम-जी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना का सर्वे कार्य पूरा किया जा रहा है। स्वामित्व कार्डों का वितरण, नहरों एवं खालों की मरम्मत की आवश्यकताओं का चिन्हीकरण, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण एवं युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
