











बीकानेर,खाटू श्याम मंदिर में जया एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अलसुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। बसंत ऋतु के आगमन का असर मंदिर परिसर में स्पष्ट रूप से नजर आया, जहाँ श्रद्धालु लाल और पीले गुलाबों के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे।
भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा श्याम के चरणों में पुष्प अर्पित किए। मंदिर परिसर भक्ति भाव, जयकारों और श्याम नाम के संकीर्तन से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी गणों द्वारा आगामी फाग उत्सव की भव्य तैयारियाँ भी प्रारंभ कर दी गई हैं, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार फाग उत्सव के दौरान कई दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें बाबा का फाग उत्सव, भक्ति भजनों की प्रस्तुति, बाबा का भंडारा, चंग पर धमाल, फूलों की होली सहित अनेक आकर्षक आयोजन शामिल होंगे। भक्ति संगीत और रंगों की छटा से मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर रहेगा।
विशेष रूप से दिल्ली से प्रतिदिन ताजे फूल मंगाकर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। बाबा के श्रृंगार की सेवा चेतन शर्मा एवं किशन शर्मा द्वारा की जाएगी। फूलों से की जाने वाली होली भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
फाग उत्सव के दौरान महिलाओं की विशेष सहभागिता भी देखने को मिलेगी। परंपरा के अनुसार महिलाएं लाल और पीली साड़ियों में सुसज्जित होकर बाबा श्याम की हाजिरी लगाएंगी और श्रद्धा भाव से दर्शन करेंगी। मंदिर परिसर में बसंत के रंग और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के.के. शर्मा सहित ओम जिंदल, बृजमोहन जिंदल, सुरेश अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं सेवाभावी सदस्य इस आयोजन में अपनी सेवाएं अर्पित करेंगे। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा तथा पूरे मंदिर एवं गर्भगृह को इत्र की सुगंध से महकाया जाएगा।
मंदिर प्रशासन के अनुसार फाग उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि भक्तों को सुगम दर्शन और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त हो सके।
जया एकादशी और फाग उत्सव के पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम मंदिर एक बार फिर भक्ति, रंग और उल्लास का केंद्र बनने जा रहा है, जहाँ बाबा श्याम के जयकारों के साथ श्रद्धालु आस्था और आनंद के रंगों में डूबे नजर आएंगे।
