Trending Now

बीकानेर,आज बार एसोसिएशन बीकानेर का एक शिष्टमण्डल अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित के नेतृत्व मे उपायुक्त, नगर निगम यशपाल आहूजा से मिला तथा बीकानेर न्यायालय परिसर में लग रहा गन्दगी का अंबार तथा शौचालयों, ड्रेनेज तथा समुचित लाईट के अभाव, एवं पार्किंग की अव्यवस्था जैसे मुद्दों के सम्बन्ध मे ज्ञापन प्रेषित कर उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आग्रह किया। जिस पर उपायुक्त नगर निगम बीकानेर द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे स्वंय उक्त समस्याओं एवं अन्य अधिकारियों के साथ न्यायालय परिसर का साईट विजिट कर समस्याओं को अति शीघ्र समाधान किया जावेगा।

इस दौरान बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित, बार सचिव हेमन्त सिंह चौहान, अधिवक्तागण मनोज भादानी, सुखदेव व्यास, रामनिवास विश्नोई, ताराचन्द उपाध्याय, मुशब्बीर हदीस, पवन कुमार व्यास, प्रशान्त तंवर आदि अधिवक्तागण शिष्ट मण्डल मे शामिल रहे।

Author