Trending Now

बीकानेर,बीकानेर ग्रामीण द्वारा प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ और देहात अध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा के संयुक्त नेतृत्व में “युवाओं का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान” के तहत गांधी पार्क से अम्बेडकर सर्किल तक मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस युवाओं में बढ़ते नशे के प्रभाव के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने एवं इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से निकाला गया। जुलूस में नशे के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए तथा हाथों जलती मशालें लिए हुए असंख्य युवा अम्बेडकर सर्किल पहुंचे। इस जुलूस को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि नशे के खिलाफ संघर्ष अब सिर्फ नारा नहीं, ज़मीनी आंदोलन बन चुका है नशे ने समाज और खासकर युवाओं को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसे रोकने के लिए एनएसयूआई प्रयासरत है जिसमें युवाओं और जनता की साझी भागीदारी बेहद जरूरी है।जुलूस के माध्यम से युवाओं को यह संदेश देना है कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल सरकार या संगठनों की नहीं, बल्कि हर जागरूक युवा की जिम्मेदारी है। देहात जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा ने कहा कि नशा आज युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इसी को देखते हुए एनएसयूआई द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि युवा वर्ग नशे के दुष्परिणामों को समझे और इससे दूर रहकर एक स्वस्थ व सकारात्मक समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि इस नशे के खात्मे के लिए चलाई जा रही व्यापक मुहिम के तहत मशाल जुलूस के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूकता का सन्देश हलके के हर गांव और हर घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देना और उन्हें नशों से दूर रखना इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य है। इस जुलूस को एनएसयूआई सम्भाग अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, अजय डूडी,महेंद्र कूकणा, जितेन्द्र कस्वां, मुरली गोदारा, गौरव यादव,राजेन्द्र बापेउ, रामजस आदि ने भी सम्बोधित किया। जुलूस कार्यक्रम में गिरधारी कूकणा,अशोक मेघवाल, दीपक चौधरी, विजयपाल सारण रामजस अभिषेक जगदीश कस्वां, धनराज गोदारा, रामनिवास चौधरी, बीरबल पुनिया,सहीराम सारण, रामनिवास सारण, अभिजीत बेनीवाल, मनोज सियाग, बीरबल पुनिया हंसराज चौधरी, विकाश सायच, संकर सायच , सलमान, राजेश, सोनू जोशी, करण चौधरी, मनोज मूण्ड, रिछपाल सिगड़ सहित अनेक छात्रों और युवाओं ने एकजुट होकर नशा-मुक्त भविष्य का संकल्प लिया।

Author