











बीकानेर,कोटगेट थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से करीब 35 लाख रुपये मूल्य के सोने व हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी से अन्य वारदातों और गिरोह के बाकी सदस्यों को लेकर अहम खुलासों की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद निवासी शशीकला सोनी ने 25 अगस्त 2025 को थाना कोटगेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक दिन पूर्व उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन चोरी कर ले गए। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस महानिरीक्षक हेमंत कुमार शर्मा आईपीएस के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देश पर जिले में चोरी व नकबजनी के मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चक्रवर्ती सिंह आरपीएस के नेतृत्व और वृताधिकारी नगर अनुज डाल आरपीएस के सुपरवीजन में कोटगेट थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व खुफिया सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से आरोपी लखवीर सिंह (25) निवासी वनग्राम पाचोरी थाना खकनार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने व हीरे के आभूषण बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अंतरराज्यीय नकबजनी गिरोह से जुड़ा हुआ है और उससे पूछताछ में अन्य मामलों के खुलासे की संभावना है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक गौरव बोहरा, सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल हेतराम (विशेष भूमिका), कांस्टेबल संपतलाल, सोनू शर्मा व संजय शामिल रहे।
