Trending Now

बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा बीकानेर प्रवास पर पधारे शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा अजय तामटा  केंद्रीय राज्यमंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार का गरिमामय स्वागत व अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा मंत्रियों को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा बीकानेर संभाग के कृषि, व्यापार, उद्योग, आधारभूत संरचना, परिवहन एवं रोजगार से जुड़े विषयों पर विस्तृत डेलिगेशन प्रस्तुत किए गए शिवराज सिंह चौहान को सौंपे गए प्रमुख डेलिगेशन –

बीकानेर में मूंगफली प्रोसेसिंग क्लस्टर की स्थापना
पलाना स्थित मेगा फ़ूड पार्क के अंतर्गत/आसपास मूंगफली प्रोसेसिंग क्लस्टर विकसित कर किसानों को उचित मूल्य, वैल्यू-एडिशन एवं रोजगार उपलब्ध कराने की मांग।

पलाना मेगा फ़ूड पार्क से संबंधित प्रमुख मांगें
मेगा फ़ूड पार्क को राष्ट्रीय प्राथमिकता परियोजना का दर्जा, Farm-Linked Model, बीकानेर को Dal & Millet Processing Hub घोषित करना, स्थानीय MSME को प्राथमिकता एवं कोल्ड-चेन व स्किल डेवलपमेंट सुविधाएं।

स्व. धर्मेन्द्र की पुण्य स्मृति में बीकानेर फ़िल्म सिटी की स्थापना
संस्कृति, पर्यटन, रोजगार एवं “क्रिएट इन इंडिया” को बढ़ावा देने हेतु बीकानेर में फ़िल्म सिटी स्थापना का निवेदन।

बीकानेर से देश के प्रमुख महानगरों हेतु सीधी हवाई सेवा
मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित प्रमुख महानगरों से सीधी हवाई कनेक्टिविटी प्रारंभ करने की मांग।
माननीय श्री अजय तामटा जी को सौंपे गए प्रमुख डेलिगेशन –

बीकानेर क्षेत्र की सड़क एवं परिवहन समस्याओं का समाधान
बीकानेर–जोधपुर–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का चार/छह लेन उन्नयन, बीकानेर–नागौर–अजमेर मार्ग सुधार, रिंग रोड/बाइपास निर्माण, औद्योगिक क्षेत्रों एवं मेगा फ़ूड पार्क तक सीधी कनेक्टिविटी।
🔹 PMGSY के अंतर्गत ग्रामीण सड़क नेटवर्क का विकास
बीकानेर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष बजट, गुणवत्ता सुधार, चौड़ीकरण एवं नियमित रख-रखाव की मांग।

माननीय मंत्रियों ने व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा प्रस्तुत सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा बीकानेर के समग्र विकास के प्रति सकारात्मक आश्वासन दिया।
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव संजय जैन सांड ने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बीकानेर को कृषि-आधारित उद्योग, आधारभूत संरचना, कनेक्टिविटी एवं रोजगार के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी,सचिव संजय जैन सांड एवम वेद प्रकाश अग्रवाल, परविंदर सिंह राठोड़, राम दयाल सारण, सुशील यादव, शांति लाल कोचर, सुरेश गुप्ता, सत्यनारायण सिंगोदिया, हरिओम पुरोहित सहित कई प्रतिनिधि मोजूद रहे

— बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल

Author