Trending Now

बीकानेर,जयपुर,5 सूत्री मांगों के समर्थन में मूल ओबीसी महासभा (संयुक्त) राजस्थान बुधवार से प्रदेश में व्यापक जन जागरण अभियान शुरू करेंगे। मूल ओबीसी के प्रदेश संयोजक भंवरलाल जी जागीड़ ने बताया कि अभियान के दौरान प्रदेश के राष्ट्रीय पार्टियों के प्रदेशाध्यक्षों और सभी 200 विधानसभा सदस्यों सहित लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों से विभिन्न मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपकर समर्थन मांगा जाएगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिलन गहलोत, प्रदेश संयोजक भंवरलाल जांगिड़, संरक्षक राधाकिशन मांडना एवं प्रदेश महासचिव रामप्रताप भाट ने मंगलवार को आयोजित कर पत्रकारों को यह जानकारी दी। मूल ओबीसी के प्रदेश संयोजक भंवर लाल जागीड़ ने
बताया कि मांगपत्र के तहत पोस्टकार्ड अभियान में सभी जिलों से 41 लाख पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भेजे जाने का निर्णय लिया। साथ ही आगामी दिनों में सभी 7 संभाग मुख्यालयों पर मूल ओबीसी सम्मेलन और जिला मुख्यालयों से मुख्यमंत्री और चेयरमैन, राजस्थान अन्य पिछड़ा़ वर्ग आयोग के चेयरमैन को विभिन्न मांगों के समर्थन में कलेक्टरों के जरिए ज्ञापन भेजे जाएंगे।।
*मूल ओबीसी महासभा (संयुक्त) राजस्थान जयपुर द्वारा यह मांग की*

जनगणना 2027 में ओबीसी वर्ग की जातीय जनगणना का स्पष्ट डाटा तैयार किया जाये ।रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट को समयबद्ध रूप से मंगवा कर सरकार द्वारा अक्षरशः लागू किया जाये ।
राजस्थान के ओबीसी वर्ग के वर्गीकरण अर्थात पिछड़ा, अति पिछड़ा एवम् अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के वर्गीकरण की कारगर योजना बने एवम् धरातल पर लागू हो ।
न्यायिक क्षेत्रों एवम् निजी क्षेत्र में मूल ओबीसी वर्ग को जाति के संख्या अनुपात में यथोचित प्रतिनिधित्व की कारगार योजना बने ।लोकसभा एवम् विधानसभा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति की तर्ज पर मूल ओबीसी जातियों का यथोचित राजनैतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाये ।

Author