











बीकानेर,भावना मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केन्द्रीय कृषि कृषक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा का यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा अभिनंदन किया गया। भाजपा नेता महावीर रांका ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जारी 100 रुपए के सिक्के केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को प्रतीक चिह्न के रूप में भेंट किए। महावीर रांका ने बताया कि भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विगत दो दशकों से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर पुण्य का कार्य किया जा रहा है। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा अपनी दिवंगत पुत्री की स्मृत्ति को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए सैकड़ों बेटियों के जीवन की ज्योति प्रकाशित की है। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह तथा नशा मुक्ति अभियान की भी शुरुआत की गई। नशा मुक्ति अभियान को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा कि निज पर शासन फिर अनुशासन यानि पहले स्वयं को सुधारना होगा अपने घर-परिवार के सदस्यों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाना होगा, जिद्द करनी होगी कि घर का कोई भी सदस्य नशा नहीं करे। कार्यक्रम में 350 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
