Trending Now

बीकानेर.मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दियातरा, कोलायत कि सराहना हुई है। जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी, डॉ. मनीष पुष्करणा (शिशु रोग विशेषज्ञ) को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दियातरा, कोलायत ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुखराज साध, नोडल अधिकारी डॉ. नवल गुप्ता तथा बीसीएमओ कोलायत डॉ. सुनील कुमार जैन ने डॉ. मनीष पुष्करणा (शिशु रोग विशेषज्ञ) को सम्मानित किया।

यह उपलब्धि समुदाय स्वास्थ्य केंद्र दियातरा के समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जिससे योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क आवश्यक दवाओं का बेहतर वितरण सुनिश्चित हो सका।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस सफलता के लिए सभी संबंधित कर्मचारियों को बधाई दी है और अन्य केंद्रों को भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया है।

Author