Trending Now

बीकानेर,गणतंत्र दिवस के अवसर पर वित्त विभाग के राज्य स्तरीय समारोह में कोषाधिकारी धीरज जोशी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी तथा कोष एवं लेखा निदेशक संध्या शर्मा मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिले में कोष एवं लेखा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में धीरज जोशी की भूमिका अहम रही है। इसके मद्देनजर उन्हें राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही कोष कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र शर्मा को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

Author