











बीकानेर,हाल ही में एक्टर अनुराग व्यास को बॉलीवुड में कुकू अवार्ड से नवाजा गया है जो फिल्म इतिहास का पहला वर्टीकल फिल्म अवार्ड है | वेब सीरीज आशिकाना में अपने नेगेटिव किरदार श्याम से दर्शकों के दिलों में जगह बनांने वाले अनुराग भारत में शुरू हुए नए ट्रेंड वर्टिकल फिल्म्स के क्षेत्र में एक सुपर स्टार की तरह उभर रहे हैं | एकता कपूर के प्रोडक्शंस में फेमस सीरियल नागिन में कमा कर चुके अनुराग व्यास ने बताया की अवार्ड उनके लिए कुछ ख़ास मायने नहीं रखता बल्कि दर्शकों का प्यार उनके लिए ज्यादा मायने रखता है लेकिन अवार्ड मिलने पर आत्मविश्वास जरूर बढ़ता है |
उन्हें वर्टिकल स्पेस में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कुकू टीवी की ओर से बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
OTT प्लेटफॉर्म्स और टेलीविज़न पर पहले ही दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर चुके अनुराग के लिए यह सम्मान उनके करियर का एक अहम पड़ाव है। वर्टिकल फॉर्मेट में सफलतापूर्वक कदम रखते हुए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर माध्यम में खुद को ढालने और चमकने की क्षमता रखते हैं।
बीकानेर की मिट्टी से निकला यह कलाकार आज देशभर में अपनी पहचान बना रहा है। विविध भूमिकाओं, नए प्लेटफॉर्म्स और सच्ची मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए अनुराग व्यास का सफर इस बात का उदाहरण है कि जब संस्कार, हुनर और समर्पण साथ चलते हैं, तो कामयाबी खुद रास्ता बना लेती है।
बॉलीवुड की प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण कंपनी के संस्थापक रमेश तौरानी ने अनुराग व्यास के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा है “अनुराग व्यास बॉलीवुड के लिए एक नया अध्याय है जो जल्द ही छोड़ेगा” |
बॉलीवुड के गलियारों में खबर है रमेश तौरानी जैसे प्रोडूसर से अनुराग ब्यास की कहस मीटिंग शायद किसी नए फिल्म प्रोजेक्ट की और जा सकती है | गौरतलब है की रमेश तौरानी के नेतृत्व में टिप्स अब तक भारतीय दर्शकों को काफी सफल फिल्मे दे चुकी है जैसे राज, सोल्जर, रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पत्थर के फूल आदि |
