Trending Now

बीकानेर,अग्रवाल समाजचेतना समिति प्रांगण में अग्रसर स्मारिका 2024 -25 का विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल कुलगुरु महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर , मुख्य अतिथि प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग कुलगुरु बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय व विशिष्ट अतिथि डॉ मोहित बंसल चर्म रोग विशेषज्ञ तथा उद्योगपति अरुण अग्रवाल थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ का गोयल के गणेश वंदना नृत्य से हुआ।तत्पश्चात् अग्रवाल समाज चेतना समिति अध्यक्ष प्रमोद देवड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य संपादक राकेश गुप्ता ने बताया कि स्मारिका में संस्था की गतिविधियों ,रचनात्मक लेखों जैसे करियर ,साइबर क्राइम आदि व सामाजिक योगदान को संकलित किया गया है। सह संपादक मण्डल डॉ विजय गुप्ता , डॉक्टर नितिन गोयल व श्याम गुप्ता ,मनीष चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर वरिष्ठ जन सम्मान ,अग्रगौरव व मेधावी विद्यार्थी सम्मान ,विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं शोभायात्रा पात्रों ,महिला प्रकोष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ॰ विजय ने बताया कि सुरसाम्रगी लता मंगेशकर द्वारा गाए जाने वाला गीत जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आँखों में आँसू ला दिए थे ऐ मेरे वतन के लोगो गीत जब किंजल अग्रवाल ने गाया तो सभी अतिथियों की करतल ध्वनि से प्रशंसा पाई तथा शौर्य, देव दिव्यांशू ,चैतन्य ,मैथिली ,खुशी अक्षया तथा महिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अभिनीत नृत्य नाटिका को सभी दर्शकों की खड़े होकर तालियों से सराहना व वाहवाही मिली। मंच संचालन आराधना चौधरी व कीर्ति बंसल ने किया अंत में मंत्री मनीष चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल के सुशील बंसल जयकिशन अग्रवाल भारत भूषण गुप्ता मेघनाथ सिंघल की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम गुप्ता, ब्रजमोहन गुप्ता  पवन जौहरी, पवन गोयल , राकेश मित्तल, राकेश गाडोदिया , सत्येंद्र गुप्ता महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी निशा अग्रवाल व स्मिता अग्रवाल , शिखा गुप्ता का प्रशंसनीय योगदान रहा। कार्यक्रम पश्चात सभी अग्रबन्धु ने सपरिवार स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

Author