Trending Now
बीकानेर,हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं सनातन परंपराओं के संरक्षण हेतु नवलेश्वर मठ विवेकनाथ जी बगेची में विवेकनाथ बस्ती द्वारा आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आज पूज्य योगी श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज, अधिष्ठाता एवं महंत,श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ,विवेकनाथ जी बगेची बीकानेर के पावन कर-कमलों से श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर आयोजन समिति ने सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नन्दकिशोर गहलोत ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों के अंतर्गत विवेकनाथ बस्ती के कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं युवा वर्ग पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। प्रभात फेरी के दौरान भजन-कीर्तन के माध्यम से धार्मिक वातावरण निर्मित किया जा रहा है तथा घर-घर जाकर अक्षत (पीले चावल) देकर ससम्मान निमंत्रण दिया जा रहा है। इस जनसंपर्क अभियान को क्षेत्रवासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
आयोजन समिति ने बताया कि विराट हिन्दू सम्मेलन आगामी 1 फरवरी 2026, रविवार (माघ पूर्णिमा) को प्रातः 11:00 बजे से श्री नवलेश्वर मठ, विवेकनाथ जी बगीची, नत्थूसर बास, बीकानेर में आयोजित होगा। सम्मेलन के अंतर्गत योगी विलासनाथ जी महाराज, श्यामसुंदर दास जी महाराज, योगी,ओमनाथ जी महाराज की उपस्थिति रहेगी इसके साथ ही भारत माता पूजन,संतों का आशीर्वचन एवं भव्य देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रहेगी।
समिति ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस विराट आयोजन को सफल बनाएं।

Author