Trending Now
बीकानेर, 69वीं राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय सॉफ्टबॉल अंडर-17 आयु वर्ग प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में बीकानेर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी काव्या आचार्य का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में बीकानेर से चयनित होने वाली वह एकमात्र बालिका खिलाड़ी हैं।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आगामी 4 फ़रवरी 2026 से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर की श्रेष्ठ विद्यालय स्तरीय टीमें भाग लेंगी।
काव्या आचार्य ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता चित्रा-कपिलदेव आचार्य के निरंतर सहयोग तथा अपने खेल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन और मेहनत को दिया है। उनकी इस सफलता से बीकानेर जिले में खेल जगत में हर्ष का माहौल है और स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिली है।
काव्या की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों एवं शुभचिंतकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author