











बीकानेर,ड्यूनश फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित द्वितीय राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता जो खाजूवाला में आयोजित हुई उसके मास्टर बच्ची क्लब की गर्ल्स प्लेयर का शानदार प्रदर्शन रहा ओर संघर्ष पूर्ण फाइनल मुकाबले में टीम टाइब्रेकर में उपविजेता रही ।
बच्ची क्लब की गर्ल्स ने प्रतियोगिता में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा ओर लीग़ में अपने ग्रुप में 6 प्वाइंट के साथ प्रथम स्थान पर रही ।
बच्ची क्लब गर्ल्स ने सेमीफाइनल में दिशा संस्थान को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया । क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने इसका श्रेय क्लब के गर्ल्स कोच बुंदेला सिंह, श्याम चुरा, देवेंद्र पुरोहित आदि को दिया । वही बच्ची क्लब की बॉयज टीम भी शानदार प्रदर्शन कर के सेमीफाइनल तक पहुंच पाई । क्लब के अध्यक्ष उपविजेता रही गर्ल्स टीम का स्वागत किया ओर प्लेयर्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर घोषणाएं की । क्लब से जुड़े कोच विनोद जागा, अभिषेक, आशीष, एवं अनिल, दिनेश राधे ओझा, गौरव जागा, प्रद्युम्न, आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कर टीम का हौसला बढ़ाया।
टीम के संरक्षक एन डी रंगा, देवकिशन चांडक (गौ भक्त), राजेश जी चुरा, रामजी सोनी, अशोक छंगाणी, महावीर, त्रिभुवन, शिव कुमार, आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की । मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया खाजूवाला प्रतियोगिता में गर्ल्स टीम स्नेहा की कप्तानी में ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रही । अंत में जितेंद्र पुरोहित ने क्लब की तरफ से आयोजन समिति के नितांत जी का आभार प्रकट किया एवं सफल आयोजन की लिए बधाई प्रेषित की ।
