Trending Now

बीकानेर, भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को आयोजित होने वाले 20वें सामूहिक विवाह समारोह की पूर्व संध्या पर मंगलवार को प्रधान ट्रस्टी पाना देवी और ट्रस्टी सुशीला वर्मा ने महेन्दी रस्म के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की। पाना देवी ने बताया कि भावना मेघवाल मेमारियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में जिन 61 कन्याओं का कन्यादान किया जाएगा, उनकी महेन्दी रस्म पूर्ण कर विवाह कार्यक्रमों की शुरूआत की। सुशीला वर्मा ने बताया कि बुधवार का दिन सभी के लिए गौरवपूर्ण होगा। ट्रस्ट के प्रयासों से इन परिवारों के उन घरों में खुशियां आएंगी, जिन परिवारों ने लम्बे समय से अपनी बेटियों के विवाह के सुनहरे सपने संजोए थे। प्रधान ट्रस्टी पाना देवी ने अवगत करवाया कि हर पिता का ख्वाब होता है कि वह अपनी बेटी को उसके ससुराल खुशियों के साथ विदा करे। यह ट्रस्ट का सौभाग्य है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा लगातार सामूहिक विवाह का 20वां आयोजन किया जा रहा है, जिसमें धूमधाम से 61 कन्याओं का कन्यादान किया जाएगा। इसके साथ मेघवाल समाज के प्रतिभावान 350 छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा। इसके साक्षी प्रदेश और देशभर से गणमान्य नागरिक बनेंगे।

Author