











बीकानेर, आसानियों के चौक के भगवान महावीर स्वामी व शांतिनाथ के मंदिर में बुधवार को जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र गच्छ की वरिष्ठ साध्वीश्री पदम प्रभा व सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में उत्सव विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा।
जैन श्वेताम्बर पार्श्वचन्द्र गच्छ के अध्यक्ष रविन्द्र रामपुरिया ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे रामपुरिया पिरोल से संध के मंत्री प्रताप रामपुरिया के निवास से गाजे बाजे के साथ ध्वजा को श्री भजावीर स्वामी के जिनालय में लाया जाएगा। मंदिर में सुबह नौ बजे पार्श्व महिला मंडल की ओर से सतर भेदी पूजा सुबह नौ बजे करवाई जाएगी, इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा नई ध्वजा चढ़ाई जाएगी।
—-
डॉ.श्याम अग्रवाल बाल एवं शिशु रोग अस्पताल में
ग्रोथ गेट चाइल्ड थैरेपी केन्द्र का शुभारंभ आज
बीकानेर, 27 जनवरी। जस्सूसर गेट के बाहर डॉ.श्याम अग्रवाल बाल एवं शिशु रोग चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में बुधवार को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे होगा।
डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि अतिथि के रूप् में वयोवृद्ध बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.पी.सी. खत्री, डॉ.जी.एस. तंवर, संगीतमय गीता की संरचना करने वाले इंद्र सिंह राजपुरोहित होंगे। श्री कृष्णा स्पास्टिक सोसाइटी, बीकानेर की ओर से संचालित ग्रोथ गेट चाइल्ड थेरेपी केन्द्र में चाइल्ड थेरेपी स्पेशलिस्ट कुशल कटारा, स्पीच थैरेपिस्ट नितिन शर्मा सेवाएं देंगे। ग्रोथ गेट चाइल्ड थेरेपी केन्द्र में स्पीच एंड लैंग्वेज थेरेपी, एप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस थैरेपी, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, लर्निंग डिस आर्डर, कोर डेवलपमेंट प्रोग्राम, एक्टिविटर ऑफ डेली लिविंग, हकलाना, तुतलाना, वाइस थैरेपि, ऑक्यूपेशन थेरेपी,स्पेशल एजूकेशन, सेंससी इंटीग्रेशन थेरेपी, से इलाज किया जाएगा। सभी अक्षमताओं, विशेष जरूरतों के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
