











बीकानेर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह के दौरान बीकानेर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा को राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया। मनोज शर्मा को कोटगेट पुलिस थानाधिकारी रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप यह मेडल प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि मनोज शर्मा ने बीछवाल के ब्लाइंड डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने और कोटगेट थाना में थानाधिकारी पद पदस्थापित रहते जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चोरी गई करीब सौ मोटर साइकिलें बरामद करने एवं इस गैंग को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मनोज शर्मा की छवि बीकानेर जिले में एक दबंग अधिकारी के रूप में रही है बीकानेर शहर की जनता इनको ” सिंघम सर ” के नाम से बुलाती है
मनोज जी का आज तक का रिकॉड रहा है
यह जिस क्षेत्र में रक्षक के रूप में रहे है वहां अपराध जगत के माफिया भूमिगत हो गए है और अपराध का स्तर बहुत ही तेजी से गिरा है लोगो का प्यार बहुत मिलता है जब भी किसी क्षेत्र से इनका स्थानांतरण हुआ है वहां की जनता ने इनको वापस लाने के लिए बहुत प्रयास किए है
इनको जनता दिल से सेल्यूट करती है पुलिस की छवि की मिसाल पूरे राजस्थान में ” मनोज जी शर्मा ” की दी जाती है
