Trending Now

बीकानेर,सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। संस्थान की विशिष्ट परंपरानुसार स्पेशल गैस्ट के रूप में एलुमिनी विधार्थी डॉ. अतुल तिवाड़ी को फ्लैग अनफलरिंग करने का सम्मान दिया गया। संस्थान के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने डाक्टर साहब की सक्सेस जर्नी विधार्थियो से साझा की और सभी को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन भी करवाया। सुथार ने बताया कि डा अतुल टाटा मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट के स्कोलर हैं और बीकानेर में ओंकोफिजिशियन के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस विशिष्ट उपलब्धि हेतु डाक्टर साहब और उनके परिवार का विशेष सम्मान किया गया। फिर अतुल ने वर्तमान में अध्यनरत विधार्थियों को सतत कठोर परिश्रम हेतु मोटीवेट किया और अपने सक्सेस सूत्र दिये। सिंथेसिस के प्रबंधन निदेशक मनोज कुमार बजाज ने गणतंत्र के असली मतलब को विधार्थियो के साथ साझा किया और विधार्थियो को मोटीवेट किया कि उन्हें जाति, धर्म से ऊपर उठकर वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से मानवता का भला करना है। कार्यक्रम के दौरान गोपाल व्यास और देवेशी सुथार ने ओजस्वी कविताओं की प्रस्तुति दी। संस्थान की टैस्ट सीरीज में टोप करने के कारण विधार्थियो को मोटीवेट करने के लिए लगभग एक लाख के कैश प्राइज का वितरण भी विक्रम मलिक, परमेश्वर सुथार, चिरायु सारवाल, पदमा बजाज, अमिता सुथार, जेपीएस की सीईओ कनिका बजाज, प्रमिला बिश्नोई, विचित्र नारायण आचार्य, ओमप्रकाश तिवारी, मुरलीधर पारीक और खुशी भार्गव के कर कमलों से किया गया। कक्षा 11वीं नीट फाउण्डेशन से सबसे अधिकतम केश प्राइज विश्वजीत लेघा को 3600 रूपए,11वीं जेईई फाउण्डेशन से ध्रुव राठी को 3400 रूपए, कक्षा 12वीं फाउण्डेशन श्रीकृष्ण सियाग को 2600 रूपए, टारगेट बैजेज से दिवाकर पुरोहित को 5900 रूपए, प्रीफाउण्डेशन कक्षा 6 से कुश पंवार को 1800 रूपए, कक्षा 7वीं से कोस्तुभ नारायण आचार्य को 2550 रूपए, कक्षा 8वीं से मनन सारस्वत को 3750 रूपए, कक्षा 9वीं से साजिया रिफत पड़िहार को 3100 रूपए और कक्षा 10वीं से ऐश्रा भट्ट को 4100 रूपए केश प्राइज दिया गया। कार्यक्रम के दौरान राघव पारीक ने सूत्रधार की भूमिका को निभाया।

Author