Trending Now

बीकानेर,शहर के नत्थानियों की सराय क्षेत्र का विद्युत तंत्र को सुधारने के लिए गई बीकेईएएनएल की टीन के साथ स्थानीय लोगों ने धक्का मुक्की की और तंत्र को ठीक करने का काम नहीं करने दिया जबकि कम्पनी की टीम स्थानीय नागरिकों के कहने पर ही गई थी।

बीकेईएसएल के सीओओ हरीश चन्द्र सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र का विद्युत तंत्र पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और इसे सुधारने की जरूरत थी। इस बारे में स्थानीय निवासियों से बातचीत चल रही थी। इन लोगों ने दो दिन बाद आकर काम करने के लिए कहा। इसी आधार पर कम्पनी की टीम वहां गई। जब कर्मचारी वहां तंत्र का सुधारने का काम करने के साथ घरों के अन्दर लगे मीटरों को बाहर करने लगे तो कुछ लोग इसका विरोध करने लगे। इसी दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट और धक्का मुक्की की। कम्पनी चाहती है कि अगली गर्मियों में लोगों को निर्वाध बिजली की आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए तंत्र का सुधारना जरूरी है। इस क्षेत्र के दो ट्रांसफारमर में ओवरलोडिंग है जिससे लोगों को पूरी तरह से बिजली नहीं मिल रही है। यहां करीब 70 प्रतिशत चोरी हो रही है और खुले तार होने से दुर्घटना की आशका रहती है। कम्पनी इन तारों को कवई करना चाहती है। कम्पनी लोगों की सुरक्षा और विद्युत आपूर्ति को प्राथमिकता दे रही है। इस क्षेत्र के विद्युत तंत्र को सुधारने का जहां कुछ लोग विरोध कर रहे थे वहीं काफी लोग इसकी सराहना कर रहे थे जिससे उन्हें गर्मियों में पूरी बिजली मिलती रहे।

स्थानीय लोगों ने कम्पनी की दो गाड़ी भी रोक ली और कर्मचारियों को आधा अधूरा काम छोड़कर वापस आना पड़ा जिससे बिजली आपूर्ति दो-तीन घंटे बन्द रही। विद्युत तंत्र की जांच किए बिना बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकती थी। सिंह ने बताया कि वहां काम अधूरा पड़ा है, इसे पूरा करना जरूरी है। अगली बार कंपनी पुलिस की मौजूदगी में विद्युत सूत्र का सुधारने का काम करेगी।

Author