











श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, शिविर प्रथम सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक ताराचंद जी सारस्वत ने अपने उदबोधन मे रक्तदान को एक महान पुनीत कार्य बताया. उन्होंने कहा कि रक्त का निर्माण किसी कारखाने मे नहीं होता है बल्कि मानव का शरीर ही इसका निर्माण करता है और जरूरतमंद मानव के ही काम आता है. । सेवाकार्यो की उपयोगिता और महत्त्व तथा सेवा भावना से प्रेरित हो कर परिषद के मंत्री विजयराज सेवग ने परिषद की ओर से एक एम्बुलेंस विधायक निधी से उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जिसे विधायक श्री ताराचंद जी सारस्वत ने सहर्ष स्वीकार किया और उन्होंने विधायक निधी से एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की.। भामाशाह परिवार के प्रतिनिधि पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष समाज सेवी महावीर प्रसाद अड़ावलिया ने भी विधायक जी से यही आग्रह कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.। विशिष्ठ अतिथि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रामगोपाल सुथार ने परिषद एक ऐसी संस्था है जो निरंतर अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से कस्बे मे जरूरतमंदो की सेवा पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन से करती आई है. विशिष्ट अतिथि द्वय नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने परिषद के सद प्रयासों को काबिले तारीफ बताया..। परिषद के संरक्षक ओमप्रकाश स्वामी, संस्थापक सदस्य शिव कुमार स्वामी ने भी परिषद के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। कस्बे के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह रामदेव जी बोहरा भी मंच पर आसीन थे। परिषद के उप मंत्री सुरेश कुमार भादानी ने कहा कि उक्त रक्तदान शिविर स्व लक्ष्मीनारायण अड़ावलिया कि पुण्य तिथी मे महावीर प्रसाद, सीताराम, लालचंद अड़ावलिया परिवार के आर्थिक सौजन्य से प्रथम और परिषद का 42वां रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है। शिविर प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर मे 108 रक्तदाता आये। लेकिन चिकित्सकीय परीक्षण के बाद 88को रक्तदान के योग्य बताया और उन्होंने रक्तदान किया। ललित बाहेती, श्रवण कुमार गुरनाणी, विमल भाटी, कमल किशोर नाई, सत्यनारायण स्वामी, जुगल किशोर प्रजापत, विनोदगिरी गुसांईं, महेश राजोतिया, भवानी प्रकाश तावनिया, इत्यादि ने मंचस्थ अतिथियों को साफा, शाल और माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया.। ब्लड बैंक टीम के प्रभारी डाक्टर हेमंत सीगड़ ने रक्तदान के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दान किया हुआ रक्त किन किन जरुरतमंदो के ईलाज मे सहायक होता है और कौन रक्तदान कर सकता है.। रक्तदान के बारे मे व्याप्त भ्रान्तियो का भी उन्होंने निराकरण किया । शिविर के समापन सत्र मे पी बी एम के वरिष्ठ आचार्य, ब्लड बैंक के मुख्य सहयोगी ज़रूरत मंद की सदा मदद करने वाले डाक्टर नोरंग महावर ने ब्लड बैंक की कार्यविधि, रक्तदान की जरूरत और इसकी उपयोगिता के बारे मे उपयोगी जानकारी देते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र मे रक्तदान की अलख परिषद और उसके कार्यकर्ताओ ने ही जलाई है उसी का परिणाम कि यह क़स्बा संभाग मे सबसे बड़ा रक्तदाता है। अशोक भारती, संजय करवा, श्रीमती परमेश्वरी देवी अड़ा वलिया, श्रीमती सुमित्रा देवी दरीबा, श्रीमती संतोष देवी लाडनू, रामरतन, सोनू प्रजापत, नानूराम कुचोरिया, सोनू प्रजापत, कमल, कमलेश, दुर्गाप्रसाद गोदारा, शंकर लाल मोहता, मगराज, गोपाल प्रजापत इत्यादि प्रबुद्ध जनो ने प्रतीक चिन्ह दे कर ब्लड बैंक टीम के सभी सदस्यों का अड़ावलिया परिवार और परिषद कि तरफ से सम्मान किया. शिविर मे राधेश्याम दर्जी, मदन सोनी, गजानंद दाधीच, भरत सुथार, संदीप कायल, रतनलाल छापोला, राधेश्याम सारस्वत, अयूब दमांमी, जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा, लोकेश गोड़, पूनमचंद मंगलचंद अड़ावलिया, राधेश्याम जोशी, नोरंग प्रजापत, मांगीलाल हड़मान प्रसाद राठी, मूलचंद इंदौरिया, मदन राठी, आदि अनेकानेक महानुभावो ने शिविर का अवलोकन भी किया और अपनी सेवाएं भी दी। शिविर अवलोकन के लिए कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के अध्यक्ष, तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष, प्रतिष्ठित भामाशाह भीखमचंद पुगलिया /श्रीराम जी कोलकाता /श्रीडूंगरगढ़, सूर्यप्रकाश गाँधी, जगदीश प्रसाद धूपड़,, महावीर प्रसाद गोड़, रामचंद्र राठी, रमेश कुमार बिहानी, आशीष जाड़ीवाल,, श्याम जोशी, सूरवीर मोदी, प्रदीप जोशी, जगदीश प्रसाद स्वामी, मोहनलाल सोनी एडवोकेट, रणवीर सिंह खीची एडवोकेट, विशाल स्वामी, राजेश शर्मा,, मदन लाल पेड़ीवाल, आशाराम पारीक मयंक पारीक, बिनोद कुमार नाई इत्यादि प्रबुद्धजन पधारें और परिषद तथा आर्थिक सौजन्यकर्ता अड़ा वलिया परिवार कि हौसला अफजाई की।परिषद के अध्यक्ष तुलसीराम चोरड़िया ने संस्था की स्थापना से ले कर अब तक किये गए सेवाकार्यो का विवरण सदन मे उपस्थित प्रबुद्ध जनो के समक्ष रखा। चोरड़िया ने अड़ावलिया परिवार मंचस्थ अतिथियों उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। शानदार संचालन विजय राज सेवग ने किया।
