Trending Now

बीकानेर, राष्ट्रीय गीत वंदेमातरत् के 150 वर्ष पूर्ण होने और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें सेल्फी केम्पेन, बीकानेर संभाग के संरक्षित स्मारकों के छायाचित्रों के माध्यम से एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विधायक जेठानन्द व्यास ने ध्वजारोहरण और राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गान के साथ की। विधायक द्वारा बीकानेर संभाग के सभी संरक्षित स्मारकों के छायाचित्रों की एक दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। संग्रहालय अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं शंकर दत्त हर्ष द्वारा स्मारकों के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रदर्शनी में लगभग 500 दर्शकों ने स्मारकों के बारे में जाना एवं उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। शुभम बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत एवं गणतंत्र दिवस की थीम पर रंगोली बनाकर राष्ट्र के नाम एकजुट रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का रंगारंग सांस्कृतिक आयोजित किया गया। पुरातत्व विभाग द्वारा दो दिवस पूर्व आयोजित प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों एवं नगर निगम के जमादार नेमीचन्द को टेकरी सफाई व्यवस्था में अनुकरणीय योगदान देने पर विधायक ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Author