











बीकानेर,77वें गणतंत्र दिवस को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, बीकानेर जोन डॉ. देवेंद्र चौधरी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. देवेंद्र चौधरी ने कहा कि गणतंत्र होने का महत्व हम उन देशों को देखकर समझ सकते हैं, जो आज भी पराधीन हैं या जहाँ लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के संविधान का पूर्ण सम्मान करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं मनोयोग से निर्वहन करना चाहिए।
डॉ. पुखराज साध ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े परिवर्तन होने जा रहे हैं। बीकानेर जिले में सात उपजिला अस्पतालों के नवीन भवनों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। ऐसे में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को दुगने उत्साह के साथ कार्य करते हुए जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में योगदान देना होगा।
कार्यक्रम में उप निदेशक डॉ राहुल हर्ष, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ. कल्पना डांगी, ब्लॉक सीएमओ बीकानेर डॉ. सुनील जैन सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवल किशोर गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने नए संकल्पों के साथ देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने की अपील की। आयोजन सहयोग विजय सिंह, दाऊलाल ओझा व शब्बीर अली का रहा। इस अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय, संयुक्त निदेशक कार्यालय सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
66 कार्मिकों का हुआ सम्मान
समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 66 अधिकारियों व कार्मिकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में ब्लॉक सीएमओ बीकानेर डॉ. सुनील जैन, सहायक लेखाधिकारी इकरार हुसैन, डीपीओ नकुल शेखावत, मधुसूदन व्यास, दिनेश श्रीमाली, विनय व्यास, यश सुगंध, भंवर सिंह, श्याम भादानी, डॉ विवेक गोस्वामी, डॉ दुर्गा टाक, डॉ बेनजीर अली, डॉ शिव सिंह राठौड़, डॉ सुनील सुथार, डॉ रविंद्र गोदारा सहित अधिकारी-कार्मिक शामिल रहे।
