











बीकानेर,राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में 26 जनवरी 2026 को 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अधिष्ठाता, डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डॉ. राहुल सिंह पाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में अधिष्ठाता ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसे तैयार करने में संविधान सभा को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लिया।
