Trending Now

बीकानेर, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी में सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रगान के उपरांत राष्ट्रगीत का भी गायन किया गया।
समारोह में केवलिया ने कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास तथा मायड़ भाषा के उन्नयन के लिए हम पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ हरसंभव प्रयास करें। इस अवसर पर अकादमी कार्मिकों व अन्य लोगों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व कविताएं प्रस्तुत कीं। इस दौरान अंजली टाक, केशव जोशी, आदित्य व्यास, कानसिंह, मनोज मोदी, युधिष्ठिर उपाध्याय, धनराज सिंह, सुखदेव आदि उपस्थित थे।

Author